उत्तराखण्डदेहरादूनमौत

सनसनीखेज: पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर वसंत कुंज इलाके में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी, इसके बाद खुदकुशी कर ली। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस टीम छत के रास्ते घर में दाखिल हुई। घर के ऊपरी हिस्से में पति का शव फंदे से लटका मिला, जबकि नीचे कमरे में पत्नी का खून से सना शव बिस्तर पर पड़ा था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पटाखों ने बढ़ाई परेशानी, दो गुटों में मारपीट, पुलिस अलर्ट

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या डंडे और लोहे की सरिया से वार कर की गई थी। सिर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि हमला बेहद निर्ममता से किया गया था।

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मृतक व्यक्ति ई-रिक्शा चालक था और पति-पत्नी के बीच लंबे समय से संतान को लेकर विवाद चल रहा था। प्रारंभिक जांच में घरेलू क्लेश को ही इस त्रासदी का मुख्य कारण माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में राष्ट्रपति दौरे को लेकर रेड अलर्ट, पुलिस ने 130 होटल-ढाबों की की सघन चेकिंग

बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात महिला ने अपनी एक परिचित महिला को फोन कर अपने घर आने की बात कही थी, लेकिन बाद में वह खुद नहीं पहुंची। इसके कुछ ही घंटों बाद यह वारदात हुई।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है और पुलिस हर संभावित पहलू पर ध्यान दे रही है।

यह भी पढ़ें -  251 पुष्पगुच्छों से ढके भगवान रुद्रनाथ, अगले दर्शन अब छह महीने बाद
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group