उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

प्रेम का खौफनाक अंजाम: अधजली महिला की हत्या और शव को आग के हवाले

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में हुए खौफनाक हत्याकांड का रहस्य पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है। 18 अक्टूबर को हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाली में हाईवे किनारे एक खाली प्लॉट में अधजला महिला का शव मिलने वाले मामले में पुलिस ने दो आरोपियों – सलमान और एक महिला – को गिरफ्तार किया है। सलमान मृतका का प्रेमी और महिला ड्रग डीलर है।

पुलिस के अनुसार, मृतका सीमा खातून और सलमान के बीच प्रेम संबंध था। सीमा खातून नहीं चाहती थी कि सलमान कहीं और शादी करे, लेकिन सलमान ने शादी करने का मन बना लिया। इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी महिला से हुई और दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें -  गंगा घाटों पर सेंसर, स्मार्ट पार्किंग और रोबोटिक्स—कुंभ 2027 में तकनीक का कमाल

सीमा खातून पहले भी आरोपी महिला और उसके बेटे को एनडीपीएस मामले में जेल भिजवा चुकी थी, जिससे महिला के मन में हत्या की साजिश पनपी।

पुलिस के अनुसार, 17 अक्टूबर को काशीपुर में ट्रक में सीमा और सलमान के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर सलमान ने आरोपी महिला की मदद से सीमा का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को ट्रक में हरिद्वार लाकर श्यामपुर के खाली प्लॉट में डीजल डालकर जला दिया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में सीएम दौरे का विरोध: हेमंत साहू समेत कई कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट

पुलिस ने ANPR कैमरों और डिजिटल सबूतों की मदद से वाहन और आरोपियों की पहचान की। जांच में पता चला कि मृतका अंतिम बार आरोपी महिला के साथ देखी गई थी। 23 अक्टूबर को पुलिस ने रसियाबड़ से महिला और श्यामपुर थाना क्षेत्र से सलमान को गिरफ्तार किया।

हरिद्वार एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि मामले में इस्तेमाल डीजल जरीकेन और ट्रक भी बरामद कर लिया गया है। सलमान ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अब सीमा से अलग होकर शादी करना चाहता था, लेकिन सीमा लगातार पैसों की मांग करती थी और रिश्ते में झगड़ा करती थी।

यह भी पढ़ें -  चेकआउट करते ही हमला! विदेशी पर्यटकों ने लगाए जानलेवा हमले के आरोप
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group