प्रेम का खौफनाक अंजाम: अधजली महिला की हत्या और शव को आग के हवाले

उत्तराखंड में हुए खौफनाक हत्याकांड का रहस्य पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है। 18 अक्टूबर को हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाली में हाईवे किनारे एक खाली प्लॉट में अधजला महिला का शव मिलने वाले मामले में पुलिस ने दो आरोपियों – सलमान और एक महिला – को गिरफ्तार किया है। सलमान मृतका का प्रेमी और महिला ड्रग डीलर है।
पुलिस के अनुसार, मृतका सीमा खातून और सलमान के बीच प्रेम संबंध था। सीमा खातून नहीं चाहती थी कि सलमान कहीं और शादी करे, लेकिन सलमान ने शादी करने का मन बना लिया। इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी महिला से हुई और दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई।
सीमा खातून पहले भी आरोपी महिला और उसके बेटे को एनडीपीएस मामले में जेल भिजवा चुकी थी, जिससे महिला के मन में हत्या की साजिश पनपी।
पुलिस के अनुसार, 17 अक्टूबर को काशीपुर में ट्रक में सीमा और सलमान के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर सलमान ने आरोपी महिला की मदद से सीमा का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को ट्रक में हरिद्वार लाकर श्यामपुर के खाली प्लॉट में डीजल डालकर जला दिया गया।
पुलिस ने ANPR कैमरों और डिजिटल सबूतों की मदद से वाहन और आरोपियों की पहचान की। जांच में पता चला कि मृतका अंतिम बार आरोपी महिला के साथ देखी गई थी। 23 अक्टूबर को पुलिस ने रसियाबड़ से महिला और श्यामपुर थाना क्षेत्र से सलमान को गिरफ्तार किया।
हरिद्वार एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि मामले में इस्तेमाल डीजल जरीकेन और ट्रक भी बरामद कर लिया गया है। सलमान ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अब सीमा से अलग होकर शादी करना चाहता था, लेकिन सीमा लगातार पैसों की मांग करती थी और रिश्ते में झगड़ा करती थी।








