उत्तराखण्डदेहरादून

पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को अर्पित किए श्रद्धासुमन 

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री  गणेश जोशी ने बुधवार को रिंग रोड़ स्थित किसान भवन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व लाल बहादुर शास्त्री मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी ।

इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के देश के लिए उनके  योगदान को स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी हरित क्रांति के जनक थे। शास्त्री जी के देश के लिए योगदान को याद करते हुए कहा है कि शास्त्री जी ने आजादी के पहले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और आजादी के बाद सशक्त भारत के निर्माण में अतुल्य योगदान दिया। उन्होंने कहा शास्त्री जी सादगी और सरलता के मूर्ति भी थे।

यह भी पढ़ें -  सीएम की सदस्यता के साथ भाजपा के संगठन पर्व का शुभारंभ

मंत्री जोशी ने कहा  हमें उनके मूल्यों और आदर्शों को अपनाना होगा। मंत्री जोशी ने कहा मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे  कृषि विभाग मिला है और जो नारा शास्त्री जी ने दिया है, “जय जवान जय किसान” उसको साकार करने का काम कर रहा हूं उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि शास्त्री जी के आदर्शों और मूल्यों को अपने जीवन में उतारने होंगे। मंत्री जोशी ने कहा सादा जीवन उच्च विचार को चरितार्थ करने वाले शास्त्री जी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया उनके जीवन मूल्य हमेशा सब को प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर निदेशक केसी पाठक, विनय कुमार, लतिका सिंह, जेएस नयाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध पति ने किया आत्महत्या का प्रयास, हंगामा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24