उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हिस्ट्रीशीटर ने शुरू कर डाला स्मैक का कारोबार, पुलिस ने भेजा सींखचों के पीछे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हिस्ट्रीशीटर स्मैक के कारोबार में उतर आया। इस बीच पुलिस ने उसे 23.97 ग्राम स्मैक  के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की  तस्करी  के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में  हरबन्स सिंह  पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी ,श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी  के  पर्यवेक्षण में श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम एवं उनकी एन्टीड्रग्स टीम द्वारा डग्स /स्मैक एवं चरस  के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 19.05.2023 को  चैकिंग के दौरान अभियुक्त संजय आर्या उर्फ संजू पुत्र रमेश चन्द्र आर्या निवासी बागजाला थाना काठगोदाम जिला नैनीताल उम्र 33 वर्ष जो थाना काठगोदाम का हिस्ट्रीशीटर है , पूर्व में भी उक्त अभियुक्त के विरूद्द कई अन्य संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज है  को अवैध स्मैक  की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है ।

यह भी पढ़ें -  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री धामी ने की विकास की कई घोषणाएं

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

        उ0नि0 मनोज कुमार मय पुलिस टीम के कुंवर पुर तिराहा बागजाला के पास चैकिंग कर रहे थे तभी एक लङका स्कूटी संख्या UK04AC 2592 बिना हैलमेट पुलिस टीम की तरफ आता दिखाई दिया , जिसे रोककर हैलमेट न पहनने के सम्बन्ध में चालान हेतु कहा गया तो रोके गये व्यक्ति ने कहा मेरा नाम संजय आर्या उर्फ संजु आर्या पुत्र श्री रमेश चन्द्र निवासी बागजाला बताया कहने लगा में लोकल का हुं

यह भी पढ़ें -  पूर्व कैबिनेट मंत्री से ईडी की पूछताछ, पाखरो टाइगर रिजर्व से जुड़ा है मामला

यही गौलापार तक गया था तथा वाहन के डिग्गी को खोलकर डिग्गी में रखे हैलमेट को हटाया तो एक पन्नी दिखाई दी शक होने पर पन्नी को खोलकर देखने पर पन्नी के अन्दर फायल पेपर की पुङिया रखी मिली जिसे खोलकर देखने पर स्मैक बरामद हुआ । सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह स्मैक है जिसे मै खुद भी पीता हु तथा कुछ बेच कर खर्चा निकाल लेता अभियुक्त थाना काठगोदाम का हिस्ट्रीशीटर है । अभियुक्त के विरुद्द मुकदमा एफआईर न0 69/2323 धारा 8/21 /60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर वाहन को कब्जे पुलिस लिया गया ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध पति ने किया आत्महत्या का प्रयास, हंगामा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24