हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को किया गया सम्मानित

हल्द्वानी। नैनीताल बैंक द्वारा मंगलवार को हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी के उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजय लाल साह ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के दौरान आयोजित इस सम्मान समारोह में हाईस्कूल मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में जतिन जोशी (99.20%), प्रियांशु जोशी (97.40%), वंशिका गुप्ता (97%), विशाल पंत (96.20%), सृष्टि (96%), मानस सती (95.80%), रोहित पंत (95.80%), मोनिका तिवारी (95%), पार्थ (94.60%) तथा मोहित भट्ट (94.20%) शामिल रहे।
इसी प्रकार इंटरमीडिएट में प्रशांत कैरा (92%) और प्रतिभा जोशी (92%) को सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त नैनीताल बैंक द्वारा बागेश्वर जिले के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मंडलसेरा के छात्र कमल सिंह चौहान, जिन्होंने हाईस्कूल परीक्षा में 99.20% अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त किया, को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री संजय लाल साह ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को छात्रों की सफलता में उनके योगदान के लिए बधाई दी। साथ ही, उन्होंने बताया कि नैनीताल बैंक राज्य भर के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में बैंक ने हाल ही में ‘चेली-भुली छात्रवृत्ति योजना’ की शुरुआत की है, जिसके तहत उत्तराखंड की प्रतिभाशाली छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बैंक का उद्देश्य केवल वित्तीय सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भी सार्थक भूमिका निभाना है।
