उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादूनमौत

यहां सड़क किनारे खड़े पोल से टकराई बाइक, दो दोस्तों की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। अनियंत्रित बाइक के सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से जा टकराने से दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर निवासी सुभाष (23) और उसका दोस्त जॉनी (30) शनिवार की देर शाम बाइक से इकबालपुर जा रहा था। बताया गया है कि बाइक जॉनी चला रहा था। जैसे ही ये लोग झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ही साबतवाली गांव के पास पहुंचे तो इनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराई।

यह भी पढ़ें -  गर्मी में जल संकट से निपटने को तैयार प्रशासन, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसा होता देख आसपास के लोग और राहगीर घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  पैरोल से फरार हत्या का दोषी हरिद्वार में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24