उत्तराखण्डउधमसिंह नगरमौत

यहां चिकित्सक दंपत्ती की हुई संदिग्ध मौत, आत्महत्या की आशंका

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर की सैनिक कालोनी में चिकित्सक और पत्नी के शव बिस्तर पर संदिग्ध अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका जताई गई है कि दंपत्ति ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। मृतक दंपत्ति की दो संतान हैं एक पुत्र व एक पुत्री है।

आज सुबह सैनिक कालोनी 50 वर्षीय डॉ इंद्रेश शर्मा व उनकी पत्नी वर्षा शर्मा के शव आज सुबह संदिग्ध अवस्था में  बिस्तर पर मिले। घर में उनका पुत्र इशान आज सुबह जब उठा तो काफी देर तक जब उसके माता-पिता नहीं उठे। कमरे में जाकर देखा तो दोनों मृत अवस्था में पड़े थे। इशान ने पड़ोसियों को रोते हुए जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -  यहां हुआ हादसाः तेज बहाव में बह गई कार, चार लोग लापता

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक चिकित्सक चामुंडा मंदिर के पास स्थित एक चिकित्सालय में कार्यरत थे। बताया जाता है कि उनकी पत्नी को असाध्य बीमारी थी जिसके चलते वह संभवत तनाव में थे। चिकित्सक की पुत्री का विवाह जसपुर में हुआ है। माता पिता की मौत की जानकारी पाकर वह भी पहुंच गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः  आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24