उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

गर्मी ने टाला मानसून का विदाई समारोह, चार दिन भारी बारिश के आसार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भले ही मानसून की विदाई की घोषणा हो चुकी हो, लेकिन बारिश का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर तेज बारिश के दौर की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 5 से 8 अक्टूबर तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जबकि 6 और 7 अक्टूबर को बारिश का असर सबसे ज्यादा देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के बसानी गांव में स्वदेशी 4G सेवा का शुभारंभ

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक सीएस तोमर के मुताबिक, बीते कुछ दिनों की तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में निम्न दबाव का क्षेत्र बना। इस सिस्टम के प्रभाव से मानसून की विदाई की प्रक्रिया थम गई और पश्चिमी विक्षोभ के मिलने से एक बार फिर बारिश सक्रिय हो गई है।

मौसम विभाग ने देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जहां बिजली चमकने और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें -  बारिश बनी मौत का सबब: बरसाती गधेरे में बहे वन दरोगा, शव बरामद

विभाग का कहना है कि 8 अक्टूबर के बाद बारिश में थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं, लेकिन तब तक लोगों को मौसम संबंधी अपडेट पर नजर रखने और सतर्कता बरतने की जरूरत है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें -  रास्ते बंद, राहत नहीं: मानसून की मार झेलता उत्तराखंड
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group