बुखार और आई फ्लू को लेकर स्वास्थ्य महकमा सतर्क, यहां लगाया स्वास्थ्य शिविर
हल्द्वानी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में शनिवार को ग्राम बागजाला गौलापार हल्द्वानी में बुखार एवं आई फ्लू के बढ़ते मरीजों को दृष्टिगत रखते हुये स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खेड़ा के चिकित्सक डॉ० एम०एम० तिवारी द्वारा कुल 90 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 70 पुरूष एवं 20 महिलायें थीं।
होम्योपैथिक चिकित्सालय कुंवरपुर के चिकित्सक डॉ० जी०आर० सीपाल द्वारा 101 रोगियों की जाँच की गयी, जिसमें 42 पुरूष एवं 59 महिलायें थीं। लैब टैक्नीशियन कु० आकांक्षा वर्मा द्वारा 18 डेंगू के टेस्ट किये गये, जिसमें 6 पुरुष एवं 18 महिलायें थी कोई भी रोगी धनात्मक नहीं पाया गया तथा 26 मलेरिया के टेस्ट किये जिसमें 11 पुरुष एवं 15 महिलायें थीं जिसमें कोई भी रोगी धनात्मक नहीं पाया गया। शिविर में 32 आई फ्लू से सम्बन्धित रोगियों का परीक्षण किया गया उक्त सभी रोगियों को पूजा पलडिया सी०एच०ओ० देवला. पी०एस० खम्पा एन०एम०एस० खेड़ा, अभय कुमार प्रशिक्षु फार्मेसिस्ट खेड़ा एवं नेहा सती होम्योपैथिक फार्मेसिस्ट त्रिलोचन भट्ट एम0पी0डब्ल्यू0 होम्योपैथिक चिकित्सालय कुँवरपुर द्वारा दवाईयों का वितरण किया गया।
गंगा आर्या हैल्थ विजीटर खेड़ा, लीला चन्द्रा आशा फैसिलेटर एवं रजनी तिवारी आशा कार्यकर्ता द्वारा ग्राम के बुखार के रोगियों को शिविर में लाने का कार्य किया गया। पंकज भट्ट सामाजिक कार्यकर्ता गौलापार द्वारा जिला मलेरिया अधिकारी की टीम के साथ 100 से अधिक घरों में सोर्स रिडक्शन एवं डेंगू रोग से बचाव के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार का कार्य किया गया, श्री त्रिलोक सिंह नौला ग्राम प्रधान देवला तल्ला, बागजाला की उपस्थिति में जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा क्षेत्र में फागिंग एवं इन्डोर स्प्रे का कार्य किया गया। क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों में मच्छर जनित रोग डेंगू, मलेरिया चिकनगुनिया, दिमागी बुखार से बचाव से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा किये गये तथा पम्पलेट का वितरण किया गया, जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी डॉ० मनोज काण्डपाल, एन०के० काण्डपाल ऐपिडेमियोलाजिस्ट, एम०एस० सुलेमान, गिरीश त्रिपाठी, राम अवतार, विनोद सुयाल उपस्थित रहे।