उत्तराखण्डहल्द्वानी

यहां स्वयं नशे का आदी बनकर दूसरों को भी दलदल में धकेल रहा था तस्कर, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस के हा‌थ एक और सफलता लगी है। पुलिस ने हजारों की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह स्मैक की लत पूरी करने के लिए इस कारोबार को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। इस क्रम में एक और सफलता पुलिस के हाथ लगी है। गश्त के दौरान बनभूलपुरा थाना पुलिस ने मलिक के बगीचे के पास संदिग्धावस्था में खड़े युवक को पूछताछ के लिए पास आने को कहा गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से 4.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

यह भी पढ़ें -  मां नंदा देवी महोत्सव में आयुक्त ने की कदली वृक्ष की विधि विधान से पूजा-अर्चना

पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम शिवम सिंह चौहान पुत्र दीपक सिंह चौहान निवासी पुरानी चुंगी काठगोदाम बताया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि इस स्मैक को वह मलिक का बगीचा में रहने वाले नाजिम पुत्र साबिर से खरीद कर लाया है। तस्कर स्वयं भी स्मैक का आदी है और इसी लत को पूरी करने के लिए वह इस कारोबार में उतर आया। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में अचानक गौला पुल से कूदा युवक, मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24