उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

उत्तराखंड वन निगम के प्रबंध निदेशक पद में बड़ा बदलाव, इन्हें मिला दायित्व

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आई है। शासन ने वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर अहम बदलाव किया है। प्रमुख वन संरक्षक गिरजा शंकर पांडे के सेवानिवृत्त होने के बाद अब प्रमुख वन संरक्षक हॉफ (HoFF) समीर सिन्हा को निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि समीर सिन्हा ही वन विकास निगम की जिम्मेदारी संभालेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना: नशे में पति ने पत्नी को मार डाला

गौरतलब है कि गिरजा शंकर पांडे लंबे समय से इस पद पर कार्यरत थे और 31 जुलाई को सेवानिवृत्ति ग्रहण कर चुके हैं। उनकी सेवानिवृत्ति से पहले ही वन विकास निगम के नेतृत्व में बदलाव को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। फिलहाल स्थायी नियुक्ति होने तक समीर सिन्हा को यह अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।

राज्य में भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों की जिम्मेदारियों में व्यापक बदलाव की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जल्द ही सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक होने वाली है, जिसमें वन विकास निगम में भी स्थायी पदस्थापना का फैसला लिया जाएगा। इस बैठक में अधिकारियों के चयन एवं जिम्मेदारी में बदलाव के साथ-साथ प्रमुख वन संरक्षक हॉफ को अपनी टीम चुनने का अधिकार मिलने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः किराए के मकान में चल रहा था जिस्म का कारोबार, पुलिस ने किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, इस बार की बैठक में DFO से लेकर PCCF स्तर तक के अधिकारियों के पद और कार्यभार में बदलाव की संभावनाएं प्रबल हैं। इससे वन विभाग के विकास कार्यों को बेहतर तरीके से लागू करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने नशा तस्करी और अपराधों पर कड़ा रुख अपनाया
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group