हरेला महोत्सव: महिलाओं ने दिखाया सामूहिक शक्ति का जज़्बा

नैनीताल: देवली फील्ड, बिरला चुंगी के पास प्रेरणा महिला संगठन (7 नंबर) की महिलाओं द्वारा हरेला महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद, नैनीताल की अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल थीं। उन्होंने संगठन की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त पहल है, जिसमें महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है।
श्रीमती खेतवाल ने बताया कि यह संगठन मात्र ₹10 मासिक योगदान से शुरू किया गया और आज इसमें 40 से अधिक महिलाएं जुड़ चुकी हैं, जो समाज के लिए प्रेरणा का कार्य कर रही हैं।
कार्यक्रम में मौजूद मुकेश जोशी ‘मोंटू’ ने महिलाओं के संगठन को आगामी नंदा देवी महोत्सव में भाग लेने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि यदि संगठन महोत्सव में भागीदारी करता है, तो यह एक सशक्त सामाजिक संदेश होगा। साथ ही, उन्होंने हरसंभव सहयोग देने की बात भी कही।
कार्यक्रम के अंत में सभासद जितेंद्र पांडे ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया। वहीं, हिमांशु तिवारी ने संगठन की महिलाओं को संबोधित करते हुए सभी गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया।
संगठन की सचिव ममता जोशी ने कहा कि यदि नगर पालिका अध्यक्ष और सभी वार्ड मेंबर्स का सहयोग प्राप्त हो, तो संगठन और भी प्रभावी ढंग से कार्य कर सकता है। उन्होंने आगे आने वाले आयोजनों के लिए आर्थिक सहयोग की भी मांग रखी।
इस अवसर पर सरस्वती खेतवाल, विनोद सिंह जीना, आनंद लाल, सभासद रमेश प्रसाद, रमेश पवार, मुकेश जोशी, भगवत सिंह रावत, गीता उप्रेती, अंकित चंद्र, चंदन सिंह भंडारी, विमला नगरकोटी, सपना, गजाला कमल, लता डाफटी आदि गणमान्य व्यक्तियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
संगठन की अध्यक्ष प्रीता पांडे, सचिव ममता जोशी, कोषाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, तथा सदस्यगण कमला बुधला, सुमन, चित्रा, स्मिता तिवारी, आशा बिष्ट, राधा, चंपा, गीता, पूनम, पुष्पा, भावना पांडे, मंजू पांडे, डॉली भट्टाचार्य, सावित्री असवाल, राम पाठक आदि महिलाओं ने आयोजन में सक्रिय सहभागिता दिखाई।
