उत्तराखण्डनैनीताल

हैण्डी क्राफ्ट कैफे का व्यवसायिक संचालन को पुनः भरे जाएंगे टेंडर

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने, ग्रामीण स्तर पर पलायन को रोकने, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा एवं सांस्कृतिक धरोवर को बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में जिला पर्यटन विकास समिति नैनीताल के तत्वाधान में 13 डिस्ट्रीक, 13 डेस्टिनेंशन योजनान्तर्गत मुक्तेश्वर में सरगाखेत में पुराने पुलिस थाना भवन व हैण्डी क्राफ्ट कैफे का व्यसायिक संचालन एवं भालूगाड़ में गॉधी अनाशक्ति आश्रम संग्रहालय को विकसित करने हेतु सम्बन्धित संस्था के प्रबन्धक एवं पर्यटन विभाग के साथ विचार-विमर्श हेतु बैठक ली।

यह भी पढ़ें -  बच्चों का शोषण कम करने के लिए सरकार प्रयासरतः डॉ खन्ना

इस दौरान सात लाभार्थीयों द्वारा सरगाखेत में पुराने पुलिस थाना भवन में हैण्डी क्राफ्ट कैफे का व्यवसायिक संचालन हेतु सील बन्द लिफाफे समिति के सम्मुख टेंडर प्रस्तुत किये थे जिसमें सबसे अधिकतम रूपये चार लाख, बीस हजार का टेंडर प्रस्तुत था। जिसमें समिति के निर्णय के बाद सभी टेंडरों को निरस्त करते हुए पुनः टेंडर हेतु रूपये पॉच लाख की धनराशि के साथ अतिरिक्त जीएसटी निर्धारित की गई है। श्री गर्ब्याल ने परियोजना निदेशक अजय सिंह एवं पर्यटन अधिकारी ब्रिजेन्द्र पाण्डेय एवं सम्बन्धित संस्था के सदस्यों को निर्देश दिये हैं कि सरगाखेत व भालूगाड़ क्षेत्र को पर्यटन एवं कृषि क्षेत्र में विकसित करने के लिए क्षेत्र में किन-किन मूलभूत सुविधाएंे, स्थानीय उत्पादों से निर्मित हैण्डीक्राफ्ट, लाइब्रेरी, ओपन थ्रेटर व पर्यटको के लिए रूकने हेतु आवास आदि की व्यवस्था हेतु क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -  अपराधमुक्त नैनीताल- पुलिस कार्यवाही पर कंट्रोल रूम से एसएसपी की नजर

उन्होंने कहा कि विकासखण्ड स्तर पर प्रत्येक ग्रामवासियों को पॉलीहाउस, मत्स्य पालन, डेरी, मुर्गी पालन, मडुवा उत्पादन अन्य स्थानीय उत्पादों से जोड़कर रोजगार से जोड़ना है ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।
बैठक में कोषाधिकारी स्वाती जोशी, जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, होटल एसोसिऐशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, जल प्रभाग चिड़ समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रबन्धक भवान सिंह, जिला पंचायत सदस्य डॉ दीपक मेलकानी, अनाशक्ति आश्रम कौसानी रमेश चन्द्र पाण्डे के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।      

यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा में रेलवे अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सर्वे शुरू
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24