उत्तराखण्डहल्द्वानी

हल्द्वानीः लापरवाही पर एसएसपी सख्त, अब ये दरोगा सस्पेंड

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने एक अहम कार्रवाई करते हुए, चौकी टी0पी0 नगर के अपर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, राजेंद्र मेहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कदम आवेदक दिलीप सिंह अधिकारी की शिकायत पर उठाया गया, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के साथ हुई दुर्घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र पर उचित कार्यवाही नहीं की गई और न ही अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पंचायत पदों पर आरक्षण तय, चुनावी तैयारी तेज

एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, अ0उ0नि0 राजेंद्र मेहरा की लापरवाही की पुष्टि की और उनके खिलाफ यह कठोर कदम उठाया। इसके साथ ही, एसएसपी ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे थाने में आने वाले सभी शिकायतकर्ताओं के साथ सम्मानजनक और शालीनता से पेश आएं। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों पर किसी भी प्रकार की देरी या टालमटोल न की जाए और त्वरित कार्रवाई की जाए, साथ ही सभी मामलों में अभियोग पंजीकृत किए जाएं।

यह भी पढ़ें -  श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि: कैंचीधाम में ड्रोन, CCTV और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से निगरानी

एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि किसी भी शिकायतकर्ता के मामले में लापरवाही या विलंब हुआ तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने तत्कालीन थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज की भी लापरवाही पर प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं से भविष्य में बचा जा सके।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक सड़क हादसाः कार खाई में गिरने से दो की मौके पर मौत

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group