उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हरेला पर्व पर हल्द्वानी ने दिखाई पर्यावरण संरक्षण की अनोखी मिसाल!

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: हरेला पर्व के पावन अवसर पर नगर निगम हल्द्वानी ने पर्यावरण संरक्षण और शहर की हरियाली बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की है। तिकोनिया चौराहे पर शहर का पहला वर्टिकल गार्डन स्थापित किया गया है, जो हल्द्वानी में हरियाली की एक नई मिसाल बन गया है।

जिलाधिकारी के निर्देशन और वृक्षारोपण के लिए प्रदान की गई वित्तीय सहायता के साथ यह परियोजना सफलतापूर्वक पूरी की गई। नगर निगम ने विशेषज्ञों की मदद से इस वर्टिकल गार्डन में विभिन्न प्रजाति के ऑर्नामेंटल पौधे और लताएं लगाई हैं। यह गार्डन न केवल शहर की सुंदरता में इजाफा करता है, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण, वायु शुद्धिकरण और तापमान संतुलन में भी सहायक साबित होगा।

यह भी पढ़ें -  यमुनोत्री हादसाः बच्ची का शव बरामद, अन्य की तलाश

नगर निगम की इस पहल का मकसद हल्द्वानी को एक ‘ग्रीन सिटी’ के रूप में विकसित करना है, जिससे नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्राप्त हो सके। तिकोनिया चौराहे पर तैयार यह वर्टिकल गार्डन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और शहर के लिए एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट 
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group