उत्तराखण्डचुनावहल्द्वानी
हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में NSUI और ABVP के बीच जबरदस्त टक्कर

हल्द्वानी: एमबीपीजी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मतगणना जारी है, जहां अध्यक्ष पद के लिए जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। अब तक तीन राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है।
तीसरे राउंड में एनएसयूआई के प्रत्याशी कमल बोरा 30 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं। अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
इससे पहले दूसरे राउंड में कमल बोरा को 121 वोट मिले थे, जबकि ABVP के अभिषेक गोस्वामी 107 वोटों पर थे। इस राउंड के बाद कमल बोरा 40 वोटों से आगे थे। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कॉलेज परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। मतगणना के अंतिम नतीजे का इंतजार है, जिससे छात्र संघ के अगले अध्यक्ष का फैसला होगा।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
