उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानीः कटघरिया में अतिक्रमण पर चली जेसीबी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को कटघरिया क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। सड़क और चौराहा चौड़ीकरण परियोजना के तहत प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए कच्चे और पक्के अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।

प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया। कई दुकानदार और मकान मालिक मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रशासन ने पहले से ही आवश्यक तैयारियों के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट 

गौरतलब है कि हल्द्वानी में सड़क और चौराहों के चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है, जिसमें कई स्थानों पर अवैध निर्माण कार्य बाधक बन रहे हैं। प्रशासन द्वारा पहले ही अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए जा चुके थे।

यह भी पढ़ें -  ‘रेन बसेरा’ से लेकर आधुनिक लैब तक: कैंसर अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों के लिए मिलेंगी सभी सुविधाएं

शनिवार को हुई कार्रवाई के दौरान संबंधित विभागों की टीम भी मौके पर मौजूद रही। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और विकास कार्यों में बाधा डालने वालों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group