उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट 

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बिगड़े मौसम के मिजाज के बीच मानसून को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में आज बारिश का अनुमान है। इनमें एक पहाड़ी और दो मैदानी जिलों के कुछ हिस्सों में जबकि बाकी 10 जिलों के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने 23 जून तक बारिश जारी रहने का अलर्ट भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

मौसम विभाग के अनुसार, कुमाऊं मंडल के 5 जिलों में कई स्थानों पर गरज और बिजली चमक के साथ बारिश होगी, जबकि एक जिले में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। गढ़वाल मंडल के 5 जिलों में भी गरज-चमक के साथ कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, वहीं दो जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।

गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी और हरिद्वार के कुछ हिस्सों में, जबकि टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। कुमाऊं मंडल में उधम सिंह नगर के कुछ हिस्सों में और अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत तथा नैनीताल के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  आउटसोर्स प्रयोगशाला कर्मचारियों के नियमितीकरण पर हाईकोर्ट का सख्त निर्देश

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि 23 जून तक प्री-मॉनसून की बारिश जारी रहेगी। वहीं, इस बार मानसून उत्तराखंड में देरी से दाखिल होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने दिया उत्तराखंड को योग और वेलनेस टूरिज्म का वैश्विक हब बनाने पर जोर
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group