उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानीः नशा तस्करी करने लगा जमानत पर बाहर आया तस्कर, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के तहत पुलिस ने एक नशे के तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह तस्कर मेडिकल जमानत पर बाहर आकर फिर से नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त हो गया था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी मेयर पद पर दूसरे राउंड में कांग्रेस ने कम किया वोटों का अंतर, भाजपा की बढ़त

22 फरवरी 2025 को पुलिस टीम ने गौलपुल के पास एक यात्री शेड से तस्कर मोहम्मद दानिश उर्फ पिंडारी (29 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने नशीले इंजेक्शनों की तस्करी शादाब उर्फ रेहान से की थी, जो उत्तर प्रदेश के बहेड़ी का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अस्पताल से फरार हुआ चोरी का आरोपी, तलाश

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से 37 नशीले इंजेक्शन, 3 सिरिंज, एक मोबाइल फोन, 800 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।

इस ऑपरेशन को पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी  प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी  नितिन लोहनी और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और युवाओं को इस नशे के जाल से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में बजट प्रस्ताव और भू-कानून पर फैसले की उम्मीद
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group