उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानीः खंडहर में मिली एंबुलेंस ड्राइवर की सड़ी-गली लाश, सनसनी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में रविवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां तहसील परिसर से सटे पुराने खंडहर में एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। रोडवेज स्टेशन के पास अचानक फैली तेज दुर्गंध से स्थानीय लोग सकते में आ गए। प्रारंभ में लोगों ने किसी मरे हुए जानवर की आशंका जताई, लेकिन जब दुर्गंध के स्रोत की तलाश की गई तो तहसील के पास खंडहर में एक शव पड़ा मिला।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी। शव की पहचान मनोज बेलवाल के रूप में हुई, जो कि हल्द्वानी बेस अस्पताल में एंबुलेंस ड्राइवर के पद पर कार्यरत था। जानकारी के अनुसार, पत्नी की मृत्यु के बाद मनोज गंभीर अवसाद में चला गया था और नशे का आदी हो गया था। बताया गया है कि वह पिछले दो वर्षों से नौकरी पर भी नहीं गया था।

यह भी पढ़ें -  आपदा में बेहाल चमोली, राहत की मांग को लेकर फूटा जनता का गुस्सा

मृतक की पहचान होते ही पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। मूल रूप से बेतालघाट निवासी मनोज की पत्नी का निधन लगभग पांच साल पहले हो गया था। उनकी एक बेटी है, जो इस समय अपने मामा के साथ रह रही है।

यह भी पढ़ें -  धराली आपदा: सीएम धामी ने लिया मोर्चा, राहत कार्यों को दी रफ्तार

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है और साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस आत्महत्या, दुर्घटना या किसी आपराधिक पहलू के तहत सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसे: नैनीताल जिले में फिर बस दुर्घटना, मचा हड़कंप
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group