उत्तराखण्डएक्सीडेंटरामनगर

गुलदार बना आतंक! 55 वर्षीय किसान पर खेत में किया जानलेवा हमला

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में इंसानों और जंगली जानवरों के बीच टकराव की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कुमाऊं मंडल के रामनगर स्थित ग्राम पिरूमदारा हिम्मतपुर नई बस्ती के आमपोखरा क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक बुजुर्ग किसान पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया।

घटना में 55 वर्षीय उदय राज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वह रोज की तरह अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी जंगल से निकले गुलदार ने उन पर झपट्टा मारा। हमला इतना अचानक और तीव्र था कि उदय राज सिंह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।

यह भी पढ़ें -  खटीमा को मिली शिक्षा की नई उड़ान, खुला आधुनिक केंद्रीय विद्यालय

चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद परिजन और ग्रामीण मौके पर दौड़े और शोर मचाया। ग्रामीणों की भीड़ और आवाजें सुनकर गुलदार घायल किसान को वहीं छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।परिजन तुरंत उदय राज सिंह को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार, गुलदार की गतिविधियां पिछले कुछ दिनों से गांव के आसपास लगातार देखी जा रही थीं। कई बार इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब हमले के बाद गांव में डर और आक्रोश दोनों का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  थर्मल कैमरे और श्वान टीम के दम पर धराली में बचाव कार्य में जुटी पुलिस-सेना

गांव के निवासी मनोज रावत ने बताया कि यह इलाका पहले भी गुलदार की हलचलों से प्रभावित रहा है। उन्होंने कहा, “शाम होते ही लोग बाहर निकलने से डरते हैं। खेतों और रास्तों के आसपास गुलदार का दिखना अब आम हो गया है। हम हर दिन डर के साए में जीते हैं।”

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। “वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम लगातार निगरानी कर रही है। गुलदार की लोकेशन ट्रैक की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।”

यह भी पढ़ें -  फर्जी एप, नकली सर्टिफिकेट और सेबी रजिस्ट्रेशन से झांसा देकर ठगे 37 लाख

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group