उत्तराखण्डजन-मुद्देसोशलहल्द्वानी

हल्द्वानी में सड़कों पर उतरे गौला खनन कारोबारी, निजी कंपनी से फिटनेस कराने का किया विरोध, जुलूस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौला खनन कारोबारियों ने वाहनों की फिटनेस निजी कंपनी से कराने का विरोध शुरू कर दिया है। इसे लेकर कारोबारियों ने बुद्ध पार्क में सभा करने के साथ ही एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकाल आक्रोश जताया।

खनन कारोबारी सोमवार को बुद्ध पार्क में एकत्र हुए।  इस दौरान हुई सभा में खनन कारोबारियों ने कहा कि सरकार गौला से जुड़े कारोबारियों का उत्पीडऩ कर रही है। उन्होंने कहा कि गौला निजीकरण कर सरकार हजारों लोगों के रोजगार से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने गौला में सालों से चल रही व्यवस्था को न बदलने की मांग उठाई। खनन कारोबारियों का कहना था कि सालभर में मात्र चार या पांच महीने ही खनन होता है और अब खनन वाहनों का फिटनेस निजी तौर पर कराना गलत है।

यह भी पढ़ें -  बाबा नीब करोरी बाबा के दरबार में अभिनेता मुकेश जे भारत और निर्माता मंजू भारती से नवाया शीष

गौला में पहले नवंबर तक खनन शुरू हो जाता था लेकिन इस बार अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में खनन कारोबारियों ने एसडीएम कोर्ट परिसर तक जुलूस निकाला। उन्होंने प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। जुलूस में गौला खनन समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी,  गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, कन्नू जोशी समेत बड़ी संख्या में खनन कारोबारी शामिल थे। इधर बुद्ध पार्क में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाल हरेंद्र चौधरी, बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी, मुखानी थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, भोटिया पड़ाव चौकी के दरोगा संजय धौनी की मौजूदगी में पुलिस बल तैनात रहा।

यह भी पढ़ें -  डीएम ने सुनी जनता की समस्याएं, मौके पर किया समाधान
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24