उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादूनमौत

दर्दनाक- अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, दो लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। चकराता-टिकरधार के पास वाहन खाई में गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने राहत और बचाव कार्य करते हुए शवों को निकालकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

शुक्रवार को तहसीलदार चकराता द्वारा SDRF को सूचित किया गया टिकरधार के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसमे त्वरित रेस्क्यू हेतु SDRF रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा देखा गया कि एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिला बार में न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल का भव्य स्वागत, अधिवक्ताओं ने उठाई समस्याएं

SDRF टीम द्वारा बिना वक़्त गवाये तुरन्त रोप के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंच बनाई । वाहन में 02 लोग सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा दोनों व्यक्ति के शवों को बरामद कर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया। शवों की शिनाख्त हेतु जिला पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या:- HP 08 A 1427 है जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। 

यह भी पढ़ें -  छात्र संघ चुनावों में देरी: सरकार और विश्वविद्यालयों के बीच आरोप-प्रत्यारोप
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24