उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादूनमौत

दर्दनाक- यहां कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की गई जान, दो अन्य गंभीर

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मसूरी घूमकर देहरादून वापस लौट रही एक कार राजपुर रोड पर दुर्घटना का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। 

कोतवाली डालनवाला इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि राजपुर रोड होटल कालसन के सामने एक कार पेड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में चार युवक गंभीर रूप से घायल मिले। घायल युवकों की पहचान जयेश पुत्र दुर्गेश चौरसिया निवासी मोहनी रोड डालनवाला, शिवा राणा पुत्र स्व. सोबन सिंह राणा निवासी गणेश विहार अजपुर खुर्द नेहरू कॉलोनी, कुशराग चौधरी पुत्र अशोक निवासी शांति विहार गोविंद गढ़, इशांत गहलोत पुत्र सैमपाल गहलोत निवासी चुक्खूवाला देहरादून के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः मुख्यमंत्री धामी ने 1232 नर्सिंग अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

चारों युवकों सरकारी और प्राइवेट वाहनों से उपचार के लिए मैक्स अस्पताल, दून अस्पताल व कोरोनेशन अस्पताल भिजवाकर परिजनों को सूचित किया गया। बताया कि शिवा राणा और कुशराग चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली डालनवाला प्रभारी ने बताया कि मृतक युवकों में शिव राणा प्राइवेट जॉब करता था, जबकि कुशराग चौधरी जर्मनी में जॉब करता था। कुशराग कुछ समय पहले ही देहरादून आया था। बताया कि चारों आपस में दोस्त थे और मसूरी घूमने गए थे। शनिवार को देर रात चारों स्विफ्ट कार से वापस देहरादून आ रहे थे। क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन से सुरक्षा के दृष्टिगत थाना डालनवाला पर लाया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध, मंत्री ने दिए ये निर्देश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24