उत्तराखण्डएक्सीडेंटमौतहल्द्वानी

दर्दनाक हादसा- अनियंत्रित कैंटर नदी में गिरा, होमगार्ड प्लाटून कमांडर की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रानीखेत- हल्द्वानी मार्ग में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कैंटर खाई में गिरने से लिफ्ट लेकर आ रहे होमगार्ड प्लाटून कमांडर की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक किलकोट रानीखेत निवासी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया (41 वर्ष) होमगार्ड में प्लाटून कमांडर थे और रानीखेत में तैनात थे। बताया जाता है कि मंगलवार को वह रानीखेत से हल्द्वानी के लिए निकले थे। उन्होंने एक कैंटर में लिफ्ट थी। रात करीब साढ़े 9 बजे कैंटर भुजान पहुंचा था कि तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित वाहन गहरी खाई से सीधा नदी में जा गिरा।

यह भी पढ़ें -  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री धामी ने की विकास की कई घोषणाएं

घटना में वाहन चालक महेंद्र सिंह और त्रिलोक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी। गंभीर रूप से घायल त्रिलोक को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। एसटीएच पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने 1094 कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र दिए, भर्ती प्रक्रिया में तेजी की सराहना
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24