उत्तराखण्डएक्सीडेंटचम्पावत

दर्दनाक हादसा- खाई में समाई पिकप, चालक की गई जान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत-टनकपुर नेशनल हाईवे में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अनियंत्रित पिकप खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसारयह हादसा शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे के आस-पास हुआ। अनियंत्रित पिकअप संख्या यूके06सीडी/9253 स्वाला के समीप लगभग सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि वाहन नानकमत्ता से लोहाघाट जा रहा था। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान दानिश पुत्र मोहम्मद नबीश अहमद उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी कांग्रेस ने गांधी-शास्त्री को किया नमन, कहा- आज जनता के अधिकार खतरे में हैं

 दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। ​अमोड़ी के निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे टनकपुर उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है। घायल का नाम वसीम पुत्र मोहम्मद सलीम उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश है। बताया जा रहा है कि पिकअप में मुर्गियां लाई जा रही थीं। मालूम हो कि इससे पहले भी मुर्गियां ला रही जीप हादसे का शिकार हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें -  छेड़छाड़ की आड़ में बच्चा चोरी का बड़ा खेल फेल, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24