उत्तराखंड की रजत जयंती पर देहरादून में पीएम मोदी का भव्य स्वागत

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती आज पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाई जा रही है। राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे हैं। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे और फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) के मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जनसमूह को संबोधित करेंगे।
समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 8140 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं। इनमें केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट और जमरानी बांध परियोजना विशेष रूप से शामिल हैं।
कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने एफआरआई में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों से संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के आगमन से पहले उपस्थित युवाओं और नागरिकों को संबोधित किया। उनके संबोधन से उत्साहित युवाओं ने राज्य के उज्जवल भविष्य के प्रति अपना जोश और विश्वास व्यक्त किया। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह चाक-चौबंद रही।








