इवेंटउत्तराखण्डहल्द्वानी

‘लौह पुरुष’ के आदर्शों पर चला हल्द्वानी, निकली भव्य एकता रैली

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में शुक्रवार को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बंशीधर भगत, विधायक मोहन सिंह बिष्ट और मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।

पदयात्रा लाल बहादुर शास्त्री ऑडिटोरियम, एम.बी.पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी से प्रारंभ होकर हाइडिल चौक और ठंडी सड़क मार्ग से होती हुई पुनः कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, युवा और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात में निर्मित “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” आज भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है। सरदार पटेल ने 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग की चेतावनी: उत्तराखंड के इन जिलों में तेज बारिश के आसार

कार्यक्रम के दौरान लाल बहादुर शास्त्री ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर (डब्बू) ने कहा कि सरदार पटेल का देश की एकता और अखंडता में अद्वितीय योगदान रहा है। वे सच्चे अर्थों में लौह पुरुष थे, जिनका जीवन आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने की घोषणाः वन्यजीव हमलों से मौत पर अब मिलेगा 10 लाख का मुआवज़ा

इस दौरान सूचना विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों — आंचल कला केंद्र, जन जागृति कला समिति और दिव्य ज्योति कला केंद्र — ने देशभक्ति और सरकारी योजनाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। कई विद्यालयों के छात्रों ने राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश देने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, महापौर गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी डॉ. अनिल कपूर, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त परितोष वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः कैबिनेट बैठक में आठ बड़े प्रस्तावों को स्वीकृति
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group