रजत जयंती वर्ष में उत्तराखंड का भव्य उत्सव: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ खास आयोजन

उत्तराखंड 9 नवंबर को अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस खास मौके को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है ताकि प्रदेशवासियों के लिए यह आयोजन यादगार बन सके। इस अवसर पर देहरादून स्थित विधानसभा भवन में दो दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन भी किया जाएगा।
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के मुताबिक, इस विशेष सत्र में उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास गाथा और भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड विधानसभा के इस सत्र को संबोधित कर सकती हैं। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी रजत जयंती महोत्सव में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
हाल ही में मंत्रिमंडल की बैठक में विशेष सत्र बुलाने का निर्णय लिया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तिथियों के निर्धारण का अधिकार दिया गया है। विधानसभा सचिवालय इस सत्र को भव्य और दिव्य रूप में आयोजित करने की तैयारी में है।
उत्तराखंड सरकार राज्य स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, ताकि इस रजत जयंती महोत्सव को प्रदेश के लिए एक यादगार आयोजन बनाया जा सके।
