हल्द्वानी में गोदावरी कॉम्प्लेक्स की लिफ्ट गिरी, पत्रकारों की बची जान

हल्द्वानी के प्रतिष्ठित गोदावरी कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब तीसरी मंजिल की ओर जा रही लिफ्ट अचानक टूटकर तेजी से बेसमेंट में जा गिरी। लिफ्ट में कई पत्रकार सवार थे, जो भाजपा नेता एवं जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा की प्रेस वार्ता को कवर करने पहुंचे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही पत्रकारों ने लिफ्ट में प्रवेश किया, वह पहले बेसमेंट की ओर गई, फिर ऊपर की दिशा में बढ़ी। तभी अचानक लिफ्ट तेज आवाज के साथ झटके से नीचे गिर गई। इस अप्रत्याशित घटना से लिफ्ट में मौजूद पत्रकारों में अफरा-तफरी और भय का माहौल बन गया।
हादसे के तुरंत बाद पत्रकारों ने एसडीएम, नगर आयुक्त और सीओ सुमित समेत कई अधिकारियों को सूचना दी। राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू किया गया और काफी प्रयासों के बाद सभी पत्रकारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह घटना एक बड़ी त्रासदी में भी बदल सकती थी।
इस हादसे ने गोदावरी कॉम्प्लेक्स जैसी बहुमंजिला इमारतों में सुरक्षा मानकों और लिफ्ट की देखरेख को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब तक कॉम्प्लेक्स प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जबकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लिफ्ट संचालन व मेंटेनेंस रिकॉर्ड की जांच कराने की बात कही है।
