दीपावली से पहले हल्द्वानी में जुए की महफिल उजड़ी, 4 दबोचे गए

जैसे-जैसे दीपावली पर्व नजदीक आ रहा है, हल्द्वानी में जुए की चौपालें भी सक्रिय होती जा रही हैं। इसी कड़ी में ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में हल्द्वानी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मौके से ₹14,920 नकद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की गई है।
यह कार्रवाई जनपद नैनीताल में एसएसपी श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य दीपावली के दौरान अवैध गतिविधियों—विशेषकर नशा, जुआ और सट्टेबाज़ी—पर रोक लगाना है। अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक श्री अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में टीपी नगर चौकी पुलिस टीम ने 11 अक्टूबर को यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
आमिर पुत्र फयाज, निवासी लाइन नंबर 17, बनभूलपुरा, उम्र 32 वर्ष
जिसान रजा पुत्र सबीर अहमद, निवासी समर डिलक्स, उत्तर उजाला, बनभूलपुरा
सलीम अहमद पुत्र समीम अहमद, निवासी इंद्रा नगर, बड़ी मस्जिद के पीछे, बनभूलपुरा
विकल कुमार पुत्र महेश कुमार, निवासी खोदतला, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश
चारों आरोपियों को ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के एक सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से जुआ सामग्री सहित नकदी जब्त की। इनके विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में जुआ अधिनियम की धारा 13(G) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
उप निरीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी चौकी टीपी नगर
हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल
हेड कांस्टेबल दुर्गा सिंह (पीएसी)
कांस्टेबल दीप चंद (पीएसी)
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दीपावली के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर जुआ, सट्टा व अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क और एक्शन मोड में है।
