स्वास्थ्य

दिल के मरीजों के लिए खुश खबरी, मुफ्त में मिलेगा 50 हजार रूपए वाला ये इंजेक्शन।

ख़बर शेयर करें -

प्राइवेट अस्पतालों में जिस इंजेक्शन की कीमत 50 हजार रूपए है वह इंजेक्शन अब मंडलीय अस्पताल, जिला अस्पताल,लाल बहादुर अस्पताल रामनगर, सीएचसी , पीएचसी पर मुफ्त में लगेगा। थोब्रोलिसिम नाम का यह इंजेक्शन प्राइवेट अस्पतालों में मुख्य रूप से प्रयोग होता है। राजकीय चिकित्साधिकारी डा, शिव शक्ति द्विवेदी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी डा, संदीप चौधरी की पहल पर इस प्रोजेक्ट को बनारस में शुरू किया गया है। इस इंजेक्शन के समय पर लगने से मरीज की जान बच सकती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के निरीक्षण में बेस अस्पताल में मिले कॉकरोच, आयुक्त ने मांगा स्पष्टीकरण

एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि चेस्ट पेन के आठ घंटे के अंदर शहर के सरकारी अस्पताल में अगर मरीज पहुंच जाता है तो उसकी जान बचाई जा सकती है। तमिलनाडु सरकार की तर्ज पर आईसीएमआर ने हार्ट अटैक से होने वाली मौतों के आंकड़ों को कम करने के लिए यह पहल की गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 18 नए औषधि निरीक्षक चयनित
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24