उत्तराखण्डसोशलस्वास्थ्यहल्द्वानी

हल्दूचौड़ में लगा निःशुल्क शिविर, सैकड़ों ने उठाया लाभ, दवाईयां भी वितरित

ख़बर शेयर करें -

हल्दूचौड़। बुबु पैथोलोजी लैब के तत्वावधान में सोमवार को बरेली रोड में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कालेज के प्रतिष्ठित फिजिशियन एच पी पटेल ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।

स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट एवं पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि यह पहल शानदार है। प्रतिष्ठित चिकित्सक मरीजों को देख रहे हैं। महंगी दवाईयां भी दी जा रही हैं। वास्तव में यही जनकल्याण है। शिविर में डॉ सुशीला तिवारी हल्द्वानी के वरिष्ठ चिकित्सक एच.पी.पटेल के अलावा लैब चिकित्सक धर्म सिंह अधिकारी, मनोहर सिंह बोरा, दीपक कुमार, मनीषा कोली, नीमा मेर प्रमोद कुमार, पंकज जोशी की टीम ने 300 से ज्यादा मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड़, ईसीजी, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल यूरिक एसिड आदि के टेस्ट करने के अलावा तमाम बीमारियों की जांच पड़ताल कर नि:शुल्क परामर्श व दवाईयां वितरित की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, ग्राम प्रधान सीमा पाठक, कीर्ति पाठक, पूर्व ग्राम प्रधान चन्द्रशेखर पंत, रोहित बिष्ट, हल्दूचौड़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष खीमा बिष्ट, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रमोद बमेठा, समाजसेवी सुशील यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने 1094 कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र दिए, भर्ती प्रक्रिया में तेजी की सराहना
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24