इवेंटउत्तराखण्डहल्द्वानी

नैनीताल पुलिस के चार स्टार कर्मियों को मिला डीजीपी सिल्वर मेडल

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित भव्य सम्मान समारोह के दौरान नैनीताल पुलिस के चार अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य के लिए ‘डीजीपी डिस्क सिल्वर’ मेडल से सम्मानित किया।

समारोह में डीजीपी सेठ ने कहा कि पुलिस कर्मी समाज की सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत स्तंभ हैं और उनकी निष्ठा, ईमानदारी तथा सेवा भावना से ही पुलिस विभाग की छवि सशक्त होती है। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी कर्मियों को बधाई दी और उनके कार्यों की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें -  डेमोग्राफिक बदलाव पर वार —हल्द्वानी से धामी सरकार का दोहरा एक्शन!

सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में निरीक्षक (नागरिक पुलिस) हेम चंद्र पंत और निरीक्षक (अभिसूचना) ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा को सेवा के आधार पर, जबकि आरक्षी चंदन मर्ताेलिया और लीडिंग फायरमैन रविकुंवर सिंह को विशिष्ट कार्य के आधार पर डीजीपी डिस्क सिल्वर मेडल से अलंकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में हादसा: ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

नैनीताल पुलिस परिवार ने चारों अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी और कहा कि उनका यह सम्मान पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group