उत्तराखण्डतबादलादेहरादून

उत्तराखण्ड पुलिस में ताबड़तोड़ तबादले, चार अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड पुलिस में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नए आदेश में पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र और तैनाती में महत्वपूर्ण बदलाव शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक ने 24 नवंबर 2025 को यह स्थानांतरण आदेश जारी किया, जिसके तहत चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

यह भी पढ़ें -  प्यार की आड़ में साज़िश? बांग्लादेश ले जाकर धर्मांतरण, फिर फर्जी पहचान बनाकर लौट आया भारत

स्थानांतरण सूची में शामिल अधिकारी—

जूही मनराल, जो अब तक हरिद्वार में तैनात थीं, उन्हें अधिसूचना मुख्यालय भेजा गया है।

नितिन लोहनी को सीओ हल्द्वानी से स्थानांतरित कर सीबीसीआईडी हल्द्वानी में नियुक्त किया गया है।

रविकांत सेमवाल, जो सचिवालय विधानसभा सुरक्षा में कार्यरत थे, अब नैनीताल में सेवाएँ देंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में जिलाधिकारी का स्वच्छता, अतिक्रमण और पर्यटन पर सख्त रुख

दीपेन्द्र सिंह को चालीसवीं वाहिनी पीएसी से स्थानांतरित कर हरिद्वार में नई तैनाती दी गई है।

मुख्यालय के अनुसार, सभी अधिकारी अपने नए पदस्थानों पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करेंगे। इन बदलावों का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को अधिक दक्ष, संगठित और प्रभावी बनाना है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group