उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर! मौसम विभाग का चार दिन का अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आने वाले दिन मौसम के लिहाज़ से चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 28 अगस्त से अगले चार दिनों तक राज्यभर में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों में भी गर्जन के साथ बारिश और बिजली चमकने की आशंका है, जिस पर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -  पेपर लीक की पहली सरकारी गाज: परीक्षा केंद्र की लापरवाही पर अधिकारी सस्पेंड

29 अगस्त को विशेष रूप से कुमाऊं मंडल, खासकर बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी है, जबकि देहरादून, चमोली, नैनीताल, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भी भारी बारिश के आसार हैं।
30 और 31 अगस्त को भी उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में टीईटी नियम से शिक्षकों की पदोन्नति अटकी

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए राज्य सरकार, आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, नदी-नालों के पास न जाने, और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी प्रशासन ने केवल आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः फिल्मी परिवार की IPS बहू का पुलिस से विदा, इस्तीफे पर लगी सरकारी मुहर
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group