उत्तराखण्डक्राइमदेहरादूनमौत

रेलवे ट्रेक में मिला था युवक का शव, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कोतवाली नगर पुलिस ने 27 नवंबर को रीठा मंडी लक्खीबाग के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक मिले शव के सम्बन्ध में मृतक शम्भू की पत्नी निर्मला द्वारा थाना सिटी कोतवाली पर दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 554/23 धारा 302 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है।

एसएसपी देहरादून द्वारा अभियोग के त्वरित अनावरण हेतु 4 अलग-अलग टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि विगत 27 नवंबर 2023 को चौकी प्रभारी लक्खीबाग को दिन के 11:15 बजे करीब सूचना मिली कि रीठा मंडी के पास रेलवे के फ्लाईओवर पर पटरी से एक मीटर की दूरी पर एक शव चित अवस्था में पड़ा है। सूचना पर चौकी इंचार्ज व अन्य अधिकारी गण के द्वारा मौके पर तत्काल फील्ड यूनिट को बुलाते हुए मौका मुआयना किया गया तो पाया कि शव के गर्दन पर चाकू की चोट का निशान है।

यह भी पढ़ें -  एसटीएफ को बड़ी सफलताः कैंटर में मिला लाखों का गांजा, एक गिरफ्तार

शव के पास ही एक पेपर काटने का चाकू पड़ा हुआ था, जिस पर खून लगा हुआ था। प्रथम दृष्टया मृत्यु चाकू से गर्दन पर आई चोट से होनी प्रतीत हुई है। मृतक की शिनाख्त शंभू पुत्र मोतीचंद निवासी बकुला थाना पडोना जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश उम्र 39 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक शंभू पिछले 4 महीने से सिंघल मंडी में अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ किराए पर रहता था और पेंटर के रूप में मजदूरी करता था।

यह भी पढ़ें -  अवैध मदरसों पर कार्रवाई जारी, 110 किए जा चुके सील
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24