उत्तराखण्डक्राइमचम्पावत

यहां जंगल में पड़ा मिला नर कंकाल, शिनाख्त कराने के प्रयास

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट थाना क्षेत्र के मझेड़ा गांव में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास में जुट गई है।

लोहाघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत मझेड़ा ने सूचना दी कि गांव खेतीगाड़ के जंगल में गधेरे में पानी की टंकी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल पड़ा हुआ है। जिस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक चेतन रावत मौके पर पहुंचे और अज्ञात कंकाल को कब्जे में लिया। साथ ही पंचायत नामा भरकर शिनाख्त व पोस्टमार्टम के लिए नरकंकाल को लोहाघाट की मोर्चरी में रखा गया है।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि में आसमान से आफत! अगले 24 घंटे बेहद भारी, संभल जाएं

बताया है कि अज्ञात कंकाल के आस पास काले रंग का लोवर जिसमें एडिडास का लोगो बना हुआ है व काले कलर का अपर, ग्रे रंग की धारीदार टी शर्ट, भूरे रंग की हाफ बाजू की स्वेटर तथा भूरे रंग के बिना फीते के जूते पहने है। मृतक के शवध्कंकाल की शिनाख्त हेतु कंकाल को 72 घंटे मोर्चरी में रखा गया है। मौके पर मृतक के कंकाल की फोटोग्राफी की गई। मृतक के शव की पहचान हेतु प्रयास किया जा रहा है। एसएचओ ने क्षेत्र वासियों से भी कंकाल की पहचान करने में पुलिस की मदद करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट: अगले 24 घंटे बरतें विशेष सतर्कता
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24