उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

उत्तराखंड में 30 छात्रों को फूड प्वाइजनिंग, अस्पताल में कराए भर्ती

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी दून में फूड प्वाइजनिंग से दो दर्जन से अधिक बच्चों की हालत बिगड़ गई। यह मामला आजाद कॉलोनी स्थित मदरसा जामियातुस्सलाम अल इस्लामिया में सामने आया है। यहां से 30 छात्रों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत पर दून अस्पताल में लाया गया।

जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात खाना खाने के बाद मरदसे के बच्चों की हालत बिगड़नी शुरू हुई। इससे मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक उनके उपचार में जुट गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधान सभा सत्रः 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश, कार्यवाही स्थगित

अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नवजोत सिंह ने बताया कि उल्टी और पेट दर्द की शिकायत लेकर बच्चों को संचालक मुफ्ती रईस कासमी और अनवर आलम समेत अन्य ने बच्चों को भर्ती कराया। 

यह भी पढ़ें -  छात्रसंघ चुनाव में बवाल बर्दाश्त नहीं! कुमाऊं पुलिस को सख्त अल्टीमेटम

इमरजेंसी में बाल रोग विभाग के डॉक्टरों को दिखाया गया है। बच्चों की उम्र 10 से 15 साल है। मदरसा संचालक ने बताया कि बच्चों ने साढ़े नौ बजे के करीब खाने में आलू बैंगन की सब्जी खाई थी। जिसके बाद उनका तबीयत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल लाया गया।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी का एक्शन मोड: पहचान छुपाकर ठगी करने वालों पर टूटा कहर
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group