उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हादसा: जंगलचट्टी में पांच यात्री खाई में गिरे, दो की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया है। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के पास अचानक हुए भूस्खलन से पांच यात्री खाई में गिर गए। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  नमक में मिलावट का मामला गरमाया, 19 दुकानों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पहाड़ी से अचानक भारी मलबा गिरा, जिसकी चपेट में पांच यात्री आ गए। सभी यात्री उस समय पैदल यात्रा कर रहे थे। मलबा गिरने के चलते यात्रियों का संतुलन बिगड़ गया और वे गहरी खाई में जा गिरे।

प्रदेश में इन दिनों प्री-मानसून की बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और किसी भी स्थिति में प्रशासन व मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें। यात्रा मार्ग पर मलबा गिरने की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  मॉर्निंग वॉक पर महिला से दिनदहाड़े चेन झपटने की वारदात, CCTV में कैद

घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रशासन द्वारा इलाके की निगरानी की जा रही है ताकि आगे किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः नशे में धुत कार चालक ने मचाया कहर, तीन गंभीर
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group