उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

यहां दोस्त के साथ घूमने आए युवक का पांच दिन बाद गंगनहर से बरामद हुआ शव

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। पांच दिन पहले गंगनहर में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल भेज दिया है।

उक्त मामला कोतवाली सिविल लाईंस अन्तर्गत सोलानी पार्क का है। घटना की बाबत कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि गत 5 दिन पहले शाहिद पुत्र अब्दुल निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना लक्सर ने पुलिस को सूचना दी कि वह अपने दोस्त मोनू पुत्र कुंवर पाल निवासी ग्राम शिवगढ थाना पथरी यहां घूमने आया था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः खंडहर में मिली एंबुलेंस ड्राइवर की सड़ी-गली लाश, सनसनी

इसी दौरान मोनू गंगनहर में नहाते समय डूब गया। पुलिस द्वारा गत कई दिनों से मोनू को जल पुलिस द्वारा गंगनहर में तलाश किया जा रहा है। पुलिस ने आज मोनू के शव को आसफनगर झाल से बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि गत 5 दिन पहले मोनू के पिता कंवर पाल ने उसके दोस्त शाहिद पर उसे गंगनहर में धक्का देकर उसकी हत्या करने की बाबत पुलिस को तहरीर भी दी थी।

यह भी पढ़ें -  एसटीएफ ने किया खुलासा: फर्जीवाड़े में भाजपा नेता की गिरफ्तारी, निष्कासन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24