उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

रुद्रपुर कॉलेज में छात्र गुटों की भिड़ंत, फायरिंग से मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में छात्र संघ चुनाव के दौरान लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज का है, जहां नामांकन प्रक्रिया के दौरान दो छात्र गुटों के बीच कहासुनी के बाद माहौल अचानक बिगड़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई और इसी दौरान एक युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज से कॉलेज परिसर में भगदड़ मच गई और छात्र इधर-उधर भागने लगे।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को तुरंत काबू में लिया और दोनों गुटों को तितर-बितर कर दिया। इसके बाद कॉलेज और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही फायरिंग करने वाले युवक की गिरफ्तारी होगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का स्वर्णिम अवसर: पीएम मोदी इस दिन करेंगे ऐतिहासिक दौरा

इससे पहले भी रुद्रपुर के बगवाड़ा क्षेत्र में छात्र संघ चुनाव से जुड़े एक विवाद में फायरिंग की घटना हो चुकी है, जिसमें एक युवक घायल हुआ था। उस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। अब एक बार फिर कॉलेज गेट पर हुई फायरिंग ने पुलिस की सतर्कता और सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड रजत जयंती: पीएम मोदी के आगमन पर हाई सिक्योरिटी अलर्ट

उधम सिंह नगर की एसपी क्राइम, निहारिका तोमर ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अराजकता या उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

छात्र संघ चुनाव को लेकर जिस तरह से लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और आम जनता भी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पटाखों ने बढ़ाई परेशानी, दो गुटों में मारपीट, पुलिस अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group