आइसक्रीम दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान स्वाहा

उत्तराखंड की पर्यटन नगरी मसूरी में रविवार सुबह एक बड़ा अग्निकांड हो गया। मॉल रोड पर गढ़वाल टैरेस रेस्टोरेंट के सामने स्थित एक आइसक्रीम की दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सुबह के समय दुकान में अचानक धुआं उठता देखा गया, जो कुछ ही मिनटों में तेज लपटों में बदल गया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई और आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा।
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। साथ ही मसूरी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए।
चश्मदीदों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा सारा सामान जल गया। चारों ओर धुएं के गुबार और आग की लपटों से लोग दहशत में आ गए।
फायर सर्विस अधिकारियों ने बताया कि आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि विस्तृत जांच जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, दुकान में मौजूद फ्रिज, कूलर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और खाद्य सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई है।
दुकान मालिक ने बताया कि उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।
