मंगेतर के प्रेम विवाद ने खोला खतरनाक पन्ना, युवक की हत्या, एक गिरफ्तार

उत्तराखंड में प्रेम प्रसंग के बीच खौफनाक वारदात सामने आई है। जिसमें युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी इंतजार ने अपने भाई के साथ मिलकर यह वारदात अंजाम दी थी। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
यह पूरा घटनाक्रम हरिद्वार जिले के रुड़की इलाके का है। बीती 26 अक्टूबर को आस मोहम्मद घर से खाना खाकर अपने मोबाइल के साथ बाहर निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसके परिवार ने गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में पुलिस को तहरीर दी। जांच में पता चला कि इंतजार नामक युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर आस मोहम्मद को शिव मंदिर के पास बुलाया और पहले गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव को शमशाद के गन्ने के खेत में ले जाकर गला रेत दिया।
आस मोहम्मद का शव 27 अक्टूबर की शाम गन्ने के खेत में मिला। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी इंतजार रुड़की रेलवे स्टेशन की ओर आ रहा है। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी मंगेतर के किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध होने की जानकारी मिलने पर उसे ट्रैक करना शुरू किया था।
इंतजार और आस मोहम्मद के बीच बातचीत के दौरान बहस हो गई थी, जिसमें आस मोहम्मद ने रिश्ते को लेकर चेतावनी दी थी। इसके बाद इंतजार ने चाकू से हमला किया और अपने भाई को बुलाकर हत्या में शामिल किया। आरोपी इंतजार को कोर्ट में पेश किया जा चुका है। वहीं पुलिस अब हत्या में शामिल उसके भाई की तलाश में जुटी हुई है।








