उत्तराखण्डदेहरादूनधर्म-कर्म

श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए विश्वप्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 

ख़बर शेयर करें -

चमोली। भगवान श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट आज प्रातः 7ः10 बजे पूरे वैदिक मंत्रोचारण एवं विधि-विधान के साथ श्रद्वालुओं के लिए खुल गए है। इस अवसर पर पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने कपाट खुलने के शुभ अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा 2023 के सकुशल संचालन हेतु राज्य सरकार ने तमाम व्यवस्थाएं की हैं।

आज शुभमुहूर्त 07 बजकर 10 मिनट पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूजा-अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चार व भारी सुरक्षा बल के बीच ढोल-नगाड़ों व आर्मी बैण्ड की धुन पर हजारों श्रद्धालुओं के जयकारे के साथ भगवान श्री बद्रीनाथ जी के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए। बद्रीनाथ धाम में देश-विदेश से आये सहस्त्रों श्रद्धालु कपाटोद्घाटन की इस पावन बेला के साक्षी बनें।  अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल एवं पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल  द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर दर्शनार्थियों को कतारबद्ध रहकर श्री हरि दर्शन करने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- उत्तराखंड में 6 सितम्बर तक भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

चमोली पुलिस द्वारा सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा हेतु सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी है। श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा में चमोली पुलिस आप सभी श्रद्धालुओं हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करती है। आपकी सफल, सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के लिए चमोली पुलिस सदैव प्रतिबद्ध है साथ ही उत्तराखण्ड़ सरकार द्वारा चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सीमित संख्या को समाप्त कर दिया गया है आप सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि यात्रा पर आने से पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन जरुर करवायें।

यह भी पढ़ें -  मौसम अलर्ट- चार सितम्बर तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24