फर्जी पहचान, झूठी शादी: दहेज और धर्म परिवर्तन का खौफनाक खेल

उत्तराखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने शादी डॉट कॉम पर हिंदू नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवती से विवाह किया और फिर उस पर दहेज की मांग व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला ऊधमसिंह नगर ज़िले से नानकमत्ता थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने 6 सितंबर को दिनेशपुर थाना क्षेत्र से आरोपी मोनिश उर्फ मनीष चौधरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ और दस्तावेज़ी जांच के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आरोपी ने “मनीष चौधरी” नाम से शादी डॉट कॉम पर प्रोफाइल बनाई थी। दोनों के बीच संपर्क हुआ और फिर 11 दिसंबर 2024 को हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ।
शादी के शुरुआती महीने सामान्य रहे, लेकिन इसके बाद आरोपी व उसके परिवार ने ₹2 लाख नकद, एक कार और सोने के आभूषण की मांग शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक उत्पीड़न किया गया।
पीड़िता ने बताया कि वह शाकाहारी है, लेकिन आरोपी और उसके परिवार ने उस पर जबरन मांसाहार खाने का दबाव बनाया। साथ ही इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए भी मजबूर किया गया।
21 फरवरी 2025 को आरोपी पति, उसकी सास और दोनों ननदों ने मिलकर पीड़िता की बुरी तरह पिटाई की और घर से निकाल दिया।
इसके बाद पीड़िता ने जब आरोपी की असली पहचान की जांच की, तो सामने आया कि “मनीष चौधरी” दरअसल मोनिश पुत्र इरशाद अहमद भारती है, जो मूल रूप से शास्त्री नगर, मेरठ का निवासी है और वर्तमान में गायत्री विला, जयनगर नंबर 4, थाना दिनेशपुर में रह रहा था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम महिला से विवाह कर चुका था, जिसकी जानकारी उसने पीड़िता से छुपाई। जब पीड़िता ने धर्म परिवर्तन का विरोध किया, तो आरोपी और उसके परिजनों ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां दीं।
शिकायत के आधार पर नानकमत्ता थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 सितंबर को गिरफ्तारी की। थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़ा, दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, जबरन धर्म परिवर्तन के प्रयास और धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
