ठगों का कारनामा- फर्जी बैंक अफसर बनकर बैंक खाते से उड़ाई रकम
रामनगर। साइबर क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ठग आए दिन लोगों को किसी न किसी तरह से अपना शिकार बना रहे हैं। इस बार ठगों ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट के नाम पर 8.30 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।
काशीपुर रोड, रॉयल एनफिल्ड के शोरूम के पास शिवलालपुर, रामनगर निवासी ज्ञानेन्द्र शंकर तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने पिछले महीने आईसीआईसीआई बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया है। 15 फरवरी के बाद से न तो उन्होंने उसके माध्यम से कोई ट्रांजेक्शन किये और न ही किसी को ओटीपी बताया है। इस बीच 15 दिसम्बर को उनके पास बैंक से अमित शिंदे नाम के व्यक्ति का कॉल आया।
कॉल करने वाले ने अपना नाम अमित शिन्दे बताया और यह भी बताया कि वह आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड विभाग में मैनेजर है। उसने बताया कि आपने अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कम कर दिया था। उसे वहीं कर लो नहीं तो बैंक द्वारा आप पर 1700 रुपये का पेनल्टी चार्ज लगा देगा। इस बीच ठगों ने उसके बैंक खाते से 8.30 लाख की रकम उड़ा ली। इसका पता उसे तब चला, जब उसके फोन पर मैसेज आया। इस पर वह पुलिस की शरण में पहुंचा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।