उत्तर प्रदेशक्राइमदेहरादून

फर्जी डॉक्टर बन अस्पताल पहुंचे युवक ने की किशोरी से रेप की कोशिश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के श्रीनगर में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां फर्जी डॉक्टर बने युवक ने बेस अस्पताल में भर्ती किशोरी से दुराचार की ‌कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया।  सीसीटीवी फुटेज से पहचान होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि बीती रात एक युवक बेस अस्पताल के बाल रोग विभाग में चिकित्सक बनकर पहुंच गया। इसके बाद आरोपी,वार्ड में भर्ती एक नाबालिग लड़की को जांच के बहाने बाथरूम ले गया। 

यह भी पढ़ें -  छात्र से मारपीट का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने दो शिक्षकों को  किया सस्पेंड

बाथरूम में उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बच्ची किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर शोर मचाते हुए भागी। उसने वार्ड में पहुंचकर अन्य डॉक्टरों से मदद मांगी। इस बीच आरोपी फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में रात करीब पौने दस बजे एक युवक भागता दिखा। फोटो दिखाने पर किशोरी ने युवक को पहचान लिया।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने पंडित दीनदयाल के विचारों को बताया उत्तराखंड विकास की ताकत

पुलिस ने आरोपी 21 वर्षीय मयंक गैरोला पुत्र संजय गैरोला निवासी एजेंसी मोहल्ला, बांसवाड़ा, श्रीनगर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बच्ची के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। 

यह भी पढ़ें -  दीपावली से पहले हल्द्वानी में जुए की महफिल उजड़ी, 4 दबोचे गए

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24