उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

भले लौट गया मानसून, पर नहीं थमी बारिश — इन जिलों में रहें सतर्क

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भले ही मानसून आधिकारिक रूप से 26 सितंबर को विदा हो चुका हो, लेकिन प्रदेश में मौसम का मिजाज अभी भी बदला-बदला बना हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 1 और 2 अक्टूबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 1 अक्टूबर (बुधवार) को नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि, इस दिन के लिए कोई विशेष मौसम अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
वहीं, 2 अक्टूबर, जो कि गांधी जयंती और विजयादशमी का दिन है, उसमें भी इन्हीं जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कहर बनकर बरसी बारिश, मलबे में दबी महिला, युवक की मौत

बीते 29 सितंबर (सोमवार) को भी राज्य के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली। देहरादून, नैनीताल और कुछ पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश हुई। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आईं। इससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया, हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली।
हालांकि, हालिया दिनों में देहरादून में हुई भारी बारिश ने बड़ा नुकसान पहुंचाया था, जिसमें कई लोगों की जान गई, और कुछ अब भी लापता हैं।

यह भी पढ़ें -  जीएसटी दरों में कटौती, सीधा असर जेब पर – धामी ने दिलाया भरोसा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group