उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजना पर भूस्खलन, आठ मजदूर घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा हादसा सामने आया है। शनिवार को चमोली जिले के ज्योतिर्मठ क्षेत्र के हेलंग में निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर अचानक भूस्खलन हो गया। हादसे के समय वहां काम कर रहे आठ श्रमिक घायल हो गए।

सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  खेत की सिंचाई को लेकर विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन आठ लोग घायल हुए हैं। इनमें से चार का इलाज टीएचडीसी अस्पताल में किया जा रहा है। दो गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को पीपलकोटी स्थित स्वामी विवेकानंद अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि एक अन्य का वहीं प्लास्टर किया गया है। एक गंभीर घायल को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें -  नगर पालिका बनाम जल संस्थान: मसूरी में बढ़ा विभागीय तनाव

प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घटनास्थल की निगरानी की जा रही है। भारी बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे निर्माण कार्यों में भी जोखिम बना हुआ है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मनरेगा में गड़बड़झाजा उजागर, दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group